पटेल नगर संजय कॉलोनी पंचायती हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास के सप्तम दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया…
उत्तराखंड वाणी/बॉबी
देहरादून उत्तराखंड पटेल नगर संजय कॉलोनी पंचायती हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य श्री गिरीशानंद सेमवाल जी ने सप्तम दिवस की कथा बताया की जीवन के केवल सात दिन है इन्ही 7 दिनों में हमने दुनिया के समस्त कार्यों को करके मुक्ति को प्राप्त करना है। भगवान कृष्ण के 16108 विवाहों का वर्णन सुनाते हुए बताया की की भगवान ने अपनी सुख के लिए नही बल्कि नारी सम्मान एवम धर्म की रक्षा के लिए इतने विवाह किए हे। सुदामा चरित की कथा सुनाते हुए कहा की मित्रता हो तो कृष्ण और सुदामा के जैसी , जो द्वारिका के राजा होने के वावजूद अपने गरीब मित्र सुदामा जी को नही भूले। और भगवान ने फिर सुदामा जी को इतना दिया की सुदामा जी को कभी मांगने की आवश्यकता नही पड़ी। इंशान और भगवान में केवल इतना ही फर्क हे की इंशान देता है तो जता दी देता है जबकि भगवान देता है तो अपना पता भी नही देता हे। मंदिर की अध्यक्षा एवम कथा की सूत्रधार श्री मति इंदु बाला जी ने सभी मातृ शक्तियों का खूब उत्साह बढ़ाया गया । आज कथा के विराम दिवस पर भक्तों की अपार भीड़ और उत्साह देखने को मिला। आज की कथा में मुख्य अतिथि माननीया विधायक श्री मति सविता कपूर, माननीय श्री सुनील गामा जी (मेयर), ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष आचार्य श्री सुभाष जोशी जी, श्री संजय गर्ग, श्री मनमोहन शर्मा, प्रतिमा शर्मा,सुनीता, पूजा , इंदु कश्यप, मूर्ति देवी , अनामिका जिंदल, मनोज शर्मा, ललित शर्मा , सुमन सकलानी, राजपाल जी, गुड्डू पंडित , उमाशंकर जी, आदि सभी भक्जन उपस्थित थे।

